सेवा सुरक्षा के लिए शिक्षकों का आंदोलन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के राज्य परिषद की रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा और प्रान्तीयकरण की मांग उठाई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि पांच से 10 अक्टूबर तक संयुक्त शिक्षा निदेशालयों पर धरना होगा। 24 नवम्बर को प्रदेश भर के शिक्षक शिक्षा निदेशालय लखनऊ का घेराव करेंगे।