बीएसए की कार्यप्रणाली से शिक्षक समुदाय में दिखा उबाल
बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री नरेश निरंजन ने कहा बदायूं जिले में धरने के अवसर पर लाखों शिक्षकों के प्रतिनिधि और बेसिक शिक्षा परिषद के पदेन सदस्य डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित होने के बाबजूद इनके द्वारा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही कर अपने अधिकारों का घमंड कर दुरुपयोग किया पूरा शिक्षक समाज बीएसए के इस कृत्य से स्तब्ध है शिक्षकों ने सर्वसम्मति से बैठक में यह निर्णय लेकर बदायूं जिले के अनुभवहीन शिक्षाचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य व्यवहार को शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग में गुणात्मक सुधार में अवरोध बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के बदायूं के बीएसए पर शीघ्र कार्रवाई न किए जाने पर जिला के शिक्षक भीषण आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से निर्पेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, उपवन सिंह, लालजी पाठक, राजेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, दीपक पाठक, योगेंद्र सिंह, राममोहन बाजपेयी, सुशील श्रीवास्तव, अरबिंद श्रीवास्तव राजेन्द्र सिंह, संजय निरंजन, महेंद्र वर्मा, तालिब बेग, कोशेलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र बबेले, दिनेश नामदेव, मनीष समाधिया, विपिन उपाध्याय, राघवेंद्र सिंह सहित दो एवं जिला उपस्थित थे।