दिल्ली पुलिस में सिपाही के 7547 पदों पर भर्ती शुरू
प्रयागराज, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष व महिला भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। कर्मचारी चयन आयोग ने 7547 पदों के लिए 30 सितंबर की रात 11 बजे तक आवेदन और फीस जमा करने का मौका दिया है।
आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन के लिए तीन अक्तूबर से चार अक्तूबर की रात 11 बजे तक पोर्टल खुलेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। 7547 पदों में से अनारक्षित वर्ग में 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं।