जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा सीखना एवं बोलना आधारित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रतिभाग कराये जाने के सम्बन्ध में।
उक्त पत्र के क्रम में जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25-9-2023 से दिनांक 27 -9 -2023 तक कार्यालय डाइट बदायूं में आयोजित किया जा रहा है ।
अतः समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने सेवित विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालों से 8-8 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर कल दिनांक 25 -9 -2023 से प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होने वाले अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें । शिक्षकों के कार्य मुक्ति के संबंध में निर्गत पत्र डाइट को ईमेल के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें । तथा शिक्षकों को भी अवगत कराएं। शिक्षकों की अनुपस्थिति की दशा में संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा ।
आज्ञा से
प्राचार्य
डाइट बदायूं।