✍️ बेसिक में शिक्षकों के लिए EL (Earn Leave) का न होना भी एक समस्या है?
बेसिक में EL की भी एक समस्या है EL ना होने कारण शिक्षक को सुख और दुःख दोनो में मेडिकल ली पर जाना होता है और ये दर्द गैर जनपद शिक्षको का ज्यादा है।
सभी शिक्षक हितैषी संगठन एक सूत्रीय माँग EL पर रखने की मांग होनी चाहिए।
EL ना होने के कारण शिक्षक का मानसिक और आर्थिक शोषण होता है/EL होगी तो शिक्षक अनाधिकृत अवकाश पर नही होगा/कम से कम 30 EL की माँग हो फिर चाहे इसके लिये शिक्षक का शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर दिया जाये या उससे इस अवधि में गैर शैक्षिण कार्य कर लिया जाये ।
---- अखिलेश की कलम ✍️ से

%20(4).jpeg.jpg)
