महानिदेशक बेसिक शिक्षा के प्रति शिक्षकों ने जताया आभार
बलरामपुर : महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन कर दिया है। इसका स्वागत बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी को धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के जिला महामंत्री तुलाराम गिरि ने कहा कि एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में अवकाश के दिनों में भी विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया था।