प्रेम जाल में फांस कर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाता रहा शिक्षक, छात्रा ने लगाया आरोप
22 वर्ष की परा स्नातक की छात्रा का आरोप है कि जब वह एक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ रही थी। उसी दौरान विद्यालय के शिक्षक ने बहला-फुसलाकर उससे शारीरिक संबंध बना लिया। उसके बाद वह संबंध बनाते रहे। जब वह परेशान हो गई तो दो वर्ष पहले शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। अपने ऊपर कार्रवाई की तलवार लटकती देख शिक्षक ने माफी मांग कर फिर दोबारा इस तरह की हरकत न करने की कसम खाई।
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने अश्लील वीडियो बना लिए था, जिसको वायरल करने की धमकी देकर फिर शारीरिक संबंध बनाने लगा। बुधवार को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बुलाए और अपने साथ लेकर अपने परिचित के घर गए। वहां कमरे में बंद कर अश्लील हरकत करना शुरु कर दिया। उसी दौरान मौका मिला तो फोन पर डायल 112 नंबर पर सूचना दे दी और शोर मचाई। शोर सुनकर बाजार के तमाम लोग वहां पहुंच गए। आरोपी को जब लगा कि पकड़ में आ जाएगा तो पीछे से बाउंड्रीवाल कूदकर भाग निकला। इतने में पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस के साथ छात्रा थाने पर पहुंची। जहां मौखिक तौर पर पुलिस को आपबीती बताई। एसओ संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।