आधा दर्जन बीएसए को चेतावनी

आधा दर्जन बीएसए को चेतावनी

लखनऊ:- शासन ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) में नवंबर 2022 में जारी धनराशि का पूरा प्रयोग न करने व इससे संबंधित निर्देश के अनुपालन न करने पर आधा दर्जन बीएसए को चेतावनी पत्र जारी किया है। 

शासन ने बीएसए सुल्तानपुर, औरैया, चंदौली, कानपुर देहात व बलिया, मथुरा, हाथरस के पूर्व बीएसए (वर्तमान में विभिन्न डायट में प्रवक्ता) को इस मामले में चेतावनी पत्र जारी किया है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि यह चेतावनी इन बीएसए की गोपनीय आख्या में भी दर्ज की जाएगी।