विज्ञान संगोष्ठी में प्रियांशु व रिचा के मॉडल सेलेक्ट
एटा, जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी शुक्रवार को अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। संगोष्ठी का विषय ‘श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार’ रहा, जिस पर 40 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे।
शुक्रवार को आयोजित हुई विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा के कक्षा 10 के प्रियांशु वर्मा, एसीसी कॉन्वेंट स्कूल एटा की कक्षा 10 छात्रा रिचा मौर्य दूसरे स्थान पर रही। दोनों चयनित छात्र-छात्रा मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह, डीआईओएस चंद्रकेश सिंह एडीआईओएस क्षेत्रपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक गिरीश चंद राजपूत जिला समन्वयक, सह संयोजक राजेंद्र सिंह वर्मा, निर्णायक मंडल में विवेक यादव, अब्दुल बारी खान, शैलेंद्र गुप्ता, देवेश यादव रहे। संगोष्ठी का संचालन प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव ने किया।