क्या वाकई सरकारी स्कूलों मे छुट्टियां अधिक होती हैं, एक तुलनात्मक अध्ययन 👇

क्या वाकई सरकारी स्कूलों मे छुट्टियां अधिक होती हैं, एक तुलनात्मक अध्ययन 👇

मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश-

5 दिवसीय कार्यदिवस (52 शनिवार +52 रविवार) के कारण अवकाश- 104 दिन
अर्जित अवकाश- 30 दिन
औपबंधित अवकाश- 02 दिन
आकस्मिक अवकाश- 14
सार्वजनिक अवकाश- 23
------------------------------------------------
कुल अवकाश- 173
------------------------------------------------

बैंक कर्मचारी — 173- 28 ( पहला और चौथा शनिवार) = 145

अब एक शिक्षक का अवकाश-

रविवार अवकाश- 52 दिन
अर्जित अवकाश- 00 दिन
औपबंधित अवकाश- 00 दिन
आकस्मिक अवकाश- 14 दिन
सार्वजनिक अवकाश- 23 दिन
ग्रीष्मावकाश 21 मई से 24 जून (34 दिन -5 दिन रविवार) = 29 दिन
------------------------------------------------
कुल अवकाश- 118 दिन
------------------------------------------------
अन्तर = 173 - 118 = 55 दिन और 145-118 = 27 दिन

अर्थात इस सत्र मे शिक्षक बाकी कर्मचारियो की अपेक्षा 55 दिन और बैंक कर्मियों की अपेक्षा 27 दिन अधिक कार्य करेंगे,

जबकि राज्य कर्मचारियों को मिलने वाली किसी प्रकार की कोई सुविधा यथा चिकित्सकीय आदि उन्हे प्राप्त नही है।

फिर भी सबसे कामचोर शिक्षकों को ही ठहरा दिया जाता है ।
 
क्यो भाई ?? 
जबरदस्ती है क्या?? 😡😡

जरा सोचिए 🤔🤔🤔🤔 और शेयर अवश्य करिए। 🙏🏻