शिक्षण अवधि में शिक्षक नहीं करेंगे अन्य काम

शिक्षण अवधि में शिक्षक नहीं करेंगे अन्य काम

एटा : बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालय शिक्षण अवधि के दौरान शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे। टाइम एंड मोशन स्टडी को लेकर शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने निर्देश जारी किए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है। इसमें कहा है कि टाइम एंड मोशन स्टडी के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालयों का समय सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है। इस निर्धारित समय में सुबह आठ से सवा आठ बजे तक प्रार्थना सभा तथा योगाभ्यास बच्चों को कराया जाना है। ऐसे में शिक्षक निर्धारित समयावधि के तहत प्रार्थना सभा से 15 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। अवकाश के बाद न्यूनतम आधा घंटा विद्यालय के अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए उपस्थित रहेंगे। 

विद्यालय में निर्धारित शिक्षण अवधि के दौरान कोई भी अन्य कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि सभी शिक्षक- शिक्षिका संबंधित निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि अनुपालन नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरतम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि शासन द्वारा टाइम एंड मोशन स्टडी पर काफी जोर दिया जा रहा है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ इन पर पढ़ रहे हैं। तमाम शिक्षकों के शिक्षण अवधि के दौरान ही विद्यालय के विभिन्न कार्य किए जाने को लेकर स्थिति सामने आती रही हैं इसीलिए फिर से शिक्षकों को शासन के निर्देशों के अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है।