प्रेरणा पोर्टल पर चहक किट फीडिंग में यदि सेव करने में समस्या के संबंध में

 

प्रेरणा पोर्टल पर चहक किट फीडिंग में यदि सेव करने में समस्या के संबंध में

 प्रेरणा पोर्टल पर चहक किट फीडिंग में यदि सेव करने में समस्या आ रही है तो गुरुदेव यह समस्या लगभग सभी के साथ आ रही है और आयेगी भी कारण :- यह है की कैमरे से खींची हुई फोटो की फाइल साइज बड़ी है।समाधान:- १- या तो किसी एप से सभी १९ आइटम के फोटो की साइज को कॉप्रेस करें। या२- सारी फोटो जो खींच के रखे हैं उसे व्हाट्सएप से किसी को भेज के पुनः मंगवा लें अपने आप साइज छोटी हो जायेगी तब अपलोड कर सेव करें हो जायेगी।