छात्रा का शव रोड पर रख पांच घंटे लगाया जाम, पढ़ें विस्तार से
- दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, बनाई 10 स्लाइड।
- डीएम, एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण, डीएम के आश्वासन के बाद मानें, फिर किया अंतिम संस्कार।
अलीगंज (एटा):- मंगलवार सुबह छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव जैसे ही गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगंज-मैनपुरी मार्ग पर जाम लगा दिया। अंतिम संस्कार से इनकार करते मांगे पूरी करने पर अड़ गए। सीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने तो डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे और आर्थिक सहायता, सुरक्षा, जल्द खुलासा कर आरोपियों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। पांच घंटे के बाद जाम खोला गया और शव का अंतिम संस्कार हो सका।
सोमवार की शाम को छात्रा की हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। रात में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होती रही। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया या था। परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। यह लोग शव घर पर न ले जाकर अलीगंज से मैनपुरी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
शव को देख ग्रामीण फिर आक्रोशित हो गए। जाम लगाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम वेद प्रिय आर्य, सीओ सुधांशु शेखर ने काफी समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुलाने पर अड़ गए। आर्थिक सहायता, सुरक्षा को लेकर शस्त्रत्त् लाइसेंस, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों, घरवालों को समझाया। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने आर्थिक सहायता दिलवाने, पीड़ित परिवार, गांव में पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। एसएसपी ने जल्द खुलासे का आश्वासन देते हुए आरोपियों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण मानें। शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
एटा, छात्रा की गला घोंटकर की हत्या की हुई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ साथ ही छात्रा के साथ दुष्कर्म भी हुआ था। खून के निशान मिले है। जिसके बाद दस स्लाइड बनाई गई है। स्लाइड बनाकर जांच को भेजी गई है। देर रात तक शव का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
सोमवार रात को शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय पैनल में हुआ। दो चिकित्सीय पैनल में डा. रवि सिंह, डा. नीतू कुमारी की देखरेख में पोस्टमार्टम हुआ। इसके साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई है। दुष्कर्म की भी बात सामने आने के बाद नौ स्लाइड बनाई गई है जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है। खून के निशान मिलने के बाद दुष्कर्म की भी बात सामने आई है।
दूसरी तरफ छात्रा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। शरीर पर और कहीं पर कोई चोट के निशान नहीं बताए गए है। पुलिस की टीमें घटना का खुलासा करने के लिए जुटी हुई है। एएसपी धनजंय कुशवाह वहीं पर कैंप किए हुए है।
गांव के बच्चों में दहशत स्कूल में हुई शोकसभा
अलीगंज में दुष्कर्म के बाद हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मंगलवार को स्कूल में बच्चे नहीं आए। पूरे गांव के बच्चों में इस घटना के बाद डर बैठ गया है। विद्यालय खोलने के लिए शिक्षक तो पहुंचे थे, लेकिन छात्रों की संख्या कम रही। शोक सभा करने के बाद स्कूल बंद कर दिया। जो बच्चे आए भी थे वह बार-बार उसी छात्रा की बातें कर रहे थे। स्कूल से वह हंसते हुए घर के लिए गई थी।
नहीं जले चूल्हे, दिनभर रहा जनाक्रोश, रूट डायवर्जन
छात्रा की हत्या के बाद पूरा गांव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा था। इस दौरान पूरे गांव के किसी भी घर में चूल्हे तक नहीं जले। पांच घंटे जाम के बाद राहगीरों को परेशानी हुई। जाम लगने के बाद पुलिस को रूट डायवर्जन भी किया। वाहनों को कहीं ओर से निकाला गया।