बीएसए के वीडियो कॉलिंग के बाद भी प्रधानाध्यापिका को नहीं रहा कोई डर

बीएसए के वीडियो कॉलिंग के बाद भी प्रधानाध्यापिका को नहीं रहा कोई डर 

  • अनुपस्थित धर्मेन्द्र का एक दिन पहले से ही बनवा रखा था हस्ताक्षर, जबकि मौके पर रहे अनुपस्थित

प्रयागराज (लालपुर/शंकरगढ़):- विकास खण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नौढिया तरहार में गजब का खेला जा रहा है खेल तनिक भी नहीं रहा बीएसए प्रयागराज का खौफ। खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर है विद्यालय के नौनिहाल बच्चे नौनिहाल बच्चों की खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार सुबह करीब 9.30 मीडिया की एक टीम प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार पहुंची। प्राथमिक विद्यालय नौढिया तरहार में 10 अध्यापकों की नियुक्ति है, लेकिन विद्यालय में 05 अध्यापक मौजूद रहे और 05 नदारद मिले। सहायक अध्यापक धर्मेंद्र शर्मा सहित चार और अध्यापक व शिक्षामित्र शनिवार को अनुपस्थित रहे।

अनुपस्थित अध्यापकों में से धर्मेन्द्र शर्मा का एक दिन पहले ही उपस्थित पंजिका रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा लिया था। प्रधानाध्यापिका कौशल फातमा को तनिक भी बीएसए प्रयागराज का खौफ नहीं रहा। वीडियो कालिंग में मात्र 05 अध्यापक उपस्थित रहे तो छठा अध्यापक धर्मेन्द्र शर्मा की उपस्थित कहां से हो गयी। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार में न आने वाले अध्यापकों का एक दिन पहले ही हस्ताक्षर करवा लिया जाता है या तो मौजूद अध्यापक एक दूसरे का हस्ताक्षर करके उपस्थित बना लेते हैं। अगर इसकी सघनता से जांच किया जाय तो फ र्जी हस्ताक्षर बनाने वाले का भंडाफोड़ हो जायेगा। प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 

लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ड्यूटी पर समय से न पहुंच कर नदारद रह कर मनमानी तरीके से विद्यालय पहुंच कर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक तरफ सरकार लगातार शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के कर्मचारी लगातार सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार में लगभग 200 नौनिहाल बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। स्थानीय बड़े बुजुर्ग लोगों का कहना है कि यहां पर कोई पहली बार अनुपस्थिति का काम नहीं है। हमेशा सुर्खियों में प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार बना रहता है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। अगर इसी तरह अध्यापकों द्वारा लापरवाही बरती गई तो लगभग 200 नौनिहाल बच्चों के भविष्य क्या होगा? अब देखना ये है कि प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार में सहायक धर्मेन्द्र शर्मा का फर्जी हस्ताक्षर बनाने वाले का भंडाफोड़ होता है या इसी तरह एक दूसरे का फर्जी हस्ताक्षर बना विद्यालय ना आने की कसम खा रखी है। 

अगर इसी तरह प्राथमिक विद्यालय नौडिया तरहार में अध्यापक नहीं आयेंगे तो लगभग 200 नौनिहाल बच्चों का भविष्य क्या होगा और मासूम बच्चों का क्या होगा। नौनिहालों को अंधकार से बचाने के लिए बीएसए प्रयागराज अनुपस्थित अध्यापकों के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं या नही । देखना यह है कि सूबे सरकार की मंशा पर कार्यवाही होती है या पानी फिरता हुआ दिखाई देगा।