बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 26 अगस्त 2023

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 26 अगस्त 2023

🌄 एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5

🔷 दिनांक 26.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 5 🔘 बेसिक ग्रुप📋 भाषा

🕰️ सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मिनट) बच्चों के साथ यह कविता हाव-भाव से गायें।

माँ ने बड़े प्यार से मुझे उठाकर

🕰️ बातचीत (10 मिनट) भूत मेरी मुठ्ठी में कहानी के चित्र पर चर्चा करें https://youtu.be/kT_IpyH98gc?feature=shared

🕰️ कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)

भूत मेरी मुठ्ठी में हाव-भाव से कहानी सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें। https://youtu.be/kT_IpyH98gc?feature=shared

🕰️ ध्वनि चेतना (05 मिनट)-आवाज़ों से खेलना

कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलने को कहें। साथ ही, शब्दों की पहली व दूसरी ध्वनि भी पूछें । https://youtu.be/Z49dTFDNpjc

🕰️ लेखन (10 मिनट) डर विषय पर बच्चों से चर्चा करें एवं उससे सम्बधित चित्र बनाने को कहे। https://youtu.be/A0TPYjFmrGI?si=qgdQmiiVRSMiTT56

📊  गणित

⏲️ संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों को अपनी कॉपी में पेंसिल से अपनी मनपसंद आकृति बनाने और उसमें रंग भरने को कहें। https://youtu.be/4spvWtNJ5rw?feature=shared

https://youtu.be/wxYw5yh1xNQ?si=wSD8Wg7fnr1UERBc

⏲️ गणितीय बातचीत (10 मिनट) बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ व घटाव की संक्रियाओं पर बातचीत करें।

⏲️ संख्या पहचान (15 मिनट) बच्चे तीलियाँ उठाकर गिने और 10 तीलियाँ हो जाने पर बंडल बनाएँ।https://youtu.be/0NVgjDpAZWs?si=QpkEXPl6LjwXIG8-

⏲️ मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के एक अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें व बंडल तीली के साथ हल करवाएं। https://youtu.be/3is9BAaNUnU?feature=shared

🌄 एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5

🔷 दिनांक 26.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 5 🔘 एडवांस ग्रुप 📋 भाषा

🕰️ सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों की पसंद का कोई खेल खेलें। https://youtu.be/xS2JMmpDSZM?feature=shared

🕰️ बातचीत-(10 मिनट) किताब के चित्रों पर चर्चा करे बच्चों का ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।

🕰️ कहानी संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)

कल पढ़ी गई कहानी पर छोटे-छोटे समूह में बच्चे प्रश्न बनाएँ एवं एक दूसरे समूह से प्रश्न पूछें। https://youtu.be/CKlEdqJ8LQE?si=8yGvOidzkhHLDvTt

🕰️ शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) फुटबॉल विषय पर एक मिनट बोलने के लिए कहे।

🕰️ लेखन (15 मिनट) कुछ परिचित शब्दों को दे उससे कहानी बनाने को कहें।अगले दिन कहानी पर रोल प्ले प्रस्तुत करने को कहें।

📊 गणित

📉 गणितीय बातचीत (20 मिनट) मौखिक रूप से गुणा व भाग की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/o4APY4lLmMo?feature=shared

⏲️ संख्या पहचान (15 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से संख्या चक्र खेल कराएँ

⏲️ शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें।एक सवाल को हल करवाएँ। https://youtu.be/UlStWV7Owoc

⏲️ अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) कमरे की चौड़ाई का अंदाज़ा हाथ में बताने को कहें। इसके बाद मापने को भी कहें।