150 की जांच में 101 दिव्यांग उपकरण को चिह्नित
एटा, बीआरसी केंद्र शीतलपुर पर मंगलवार को समेकित शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। बीएसए दिनेश कुमार के निर्देशन में 150 दिव्यांगों के परीक्षण के बाद 101 को उपकरण प्रदान करने को चिह्नित किया गया है।
बीआरसी केंद्र शीतलपुर पर दिव्यांग शिविर का उद्घाटन करते हुए बीएसए ने बताया कि एलिम्को के विशेषज्ञों ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया है। शिविर में आए 150 दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन किया गया। इसमें से उपकरण प्रदान करने के लिए 101 चिह्नित हुए हैं। इनको आठ नवंबर को उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय मिश्रा ने किया। इस दौरान आनंद गुलशन कुमार, राजू, श्रवण कुमार, दयानंद श्रीवास्तव, गौरव, मनीष, प्रशांत, मुनेंद्र, रंजना, विजय कुमार शर्मा का सहयोग रहा।