एक्शन में SDM ज्योति मौर्य... रील्स, मीम्स और अश्लील गाने बनाने वालों पर दर्ज कराएंगी FIR
SDM ज्योति मौर्य ने 'आजतक' से बातचीत की और बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जो भी मीम्स, जोक्स और गाने बन रहे हैं, उन पर वो एक्शन लेंगी. वो उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगी जिन्होंने भी इस तरह की हरकत करके उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने ससुराल को लेकर कई चौंकाने वाली बातें भी शेयर कीं।
SDM ज्योति मौर्य मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पति, पत्नी और वो की लड़ाई अब कोर्ट तक जा पहुंची है. जब से यह मामला सामने आया है तभी से सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य को लेकर कई तरह की मीम्स, जोक्स, रील्स और अश्लील गाने बनाकर वायरल किए गए हैं. इसे लेकर ज्योति ने 'आजतक' से बातचीत की. कहा कि वे उन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगी, जिन्होंने इस तरह की हरकत करके उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि बाहर वालों को तो क्या ही कहना. जिन्हें मेरी मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था, उन्होंने ही खुद सबके सामने मेरा तमाशा बनाया. आलोक ने खुद घर की बातों को बाहर लाने का काम किया है. तो इसमें बाहर वालों को क्या ही बोला जा सकता है।
इसी के साथ ज्योति ने कहा कि भले ही अब आलोक कह रहे हैं कि वो समझौता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन ये कोई नहीं जानता कि उन्होंने मेरे साथ क्या-क्या किया है. महिला चाहे कोई भी हो. चाहे वो नौकरी करने वाली हो या एक गृहणी, सेल्फ रिस्पेक्ट सभी को प्यारी होती है. मैंने उनसे अलग होने का जो भी फैसला लिया वो सही है।