मध्य प्रदेश : सरकारी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न में एसडीएम गिरफ्तार, निलंबित
भोपा/झाबुआ:- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एसडीएम को सरकारी छात्रावास में नाबालिग आदिवासी लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने छात्रावास अधीक्षक की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि एसडीएम सुनील कुमार झा रविवार को जिला मुख्यालय के एक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान झा ने कथित तौर पर नाबालिग छात्रों के साथ अश्लील हरकतें कीं।
सोमवार को दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने हॉस्टल में रहने वाली 11 से 13 साल की लड़कियों को कथित तौर पर छुआ, चूमा और उनके मासिक धर्म चक्र के बारे में सवाल पूछे। जैन ने बताया, झा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
अतिरिक्त लोक अभियोजक सूरज बैरागी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद झा को विशेष न्यायाधीश आर शर्मा की पॉक्सो अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।