स्कूल से शौच के लिए निकले कक्षा एक के छात्र की तालाब में डूबने से मौत
अमृत विचार, कुंडा, प्रतापगढ़। स्कूल से शौच के लिए निकले कक्षा एक के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार दोपहर खिदिरपुर हथिगवां के कंपोजिट विद्यालय के पास का है। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
खिदिरपुर गांव के संदीप कुमार सरोज बिजली मिस्त्री हैं। दो बेटी 12 साल की दिव्या व आठ साल की नव्या जबकि छोटा बेटा छह साल का रितिक उर्फ अभि था। रितिक घर के बगल ही कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में बहनों संग पढ़ता था। सुबह करीब 11 बजे अभि के पेट में दर्द हुआ तो उसने टीचर राधा देवी से बताया तो टीचर उसे लेकर गईं। उसकी दादी ननकी देवी के पास छोड़ दिया।
थोड़ी देर बाद आराम हुआ तो घर वाले उसे विद्यालय में छोड़ आए। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे कुछ बच्चों के साथ रितिक विद्यालय से करीब 200 मीटर दूर स्थित तालाब की तरफ शौच के लिए गया। वहां उसका पैर फिसला और ने शोर मचाया तो आसपास वह तालाब में गिर गया।
पानी होने के कारण डूबने लगा। यह देख साथ रहे बच्चों के लोग दौड़े। तालाब से निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की सांस थम चुकी थी। सूचना पर घर वाले रोते- चिल्लाते वहां पहुंचे। गांव के तमाम लोग जुट गए। मां खुशी अचेत हो गई। चाचा भीम सरोज गश खाकर गिर गए। टीचर राधा ने बताया कि वह रितिक को पेट दर्द होने पर घर छोड़ आई थी। वह फिर कब विद्यालय आ गया, कब बाहर चला गया, हमें नहीं पता।
दादी ननकी देवी ने कहा कि आराम मिलने के बाद वह उसे स्कूल में छोड़कर आई थी। इसके बाद हादसा हो गया। जानकारी पर पहुंचे सीओ अजीत सिंह ने मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
" मासूम छात्र की दर्दनाक मौत से बेसिक शिक्षा विभाग भी गमगीन है। इसके लिएजांच टीम बनाई गई है। बच्चे को दिक्कत होने पर उसे घर पहुंचा दिया गया था। वह तालाब कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल का शौचालय खुला था। घटना की जांच एबीएसए कुंडा संजय सिंह व सदर संतोष कुमार श्रीवास्तव से कराई जा रही है। जांच में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। "
- भूपेंद्र सिंह, बीएसए, प्रतापगढ़