ह्रदय विदारक घटना-स्कूल से वापस लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत।

ह्रदय विदारक घटना-स्कूल से वापस लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत।

*ह्रदय विदारक घटना - अंशिका पुत्री राजपाल पाली कक्षा - 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय, मौजमपुर ब्लॉक उसावां जनपद बदायूँ की स्कूल से वापस लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत।

 गांव नगासी निवासी राजपाल की छह वर्षीय पुत्री अंशिका सुबह प्राथमिक स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद अंशिका घर लौट रही थी। रास्ते में उसके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे मासूम की मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में चीत्कार मच गई।