सत्यापन समिति द्वारा निम्नांकित अध्यापक/अध्यापिकाएं कार्यमुक्ति हेतु अर्ह पाये गये जिनका विवरण निम्नवत है-
शासनादेश सं०-1169 68-5-2023-133/2022 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक - 29.
जून 2023 एवं सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक/बे०शि०प०/15376-698/2023-24 दिनांक 29.06 2023 के क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप संबंधित शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा लिए गये भारांक से संबंधित अभिलेखों का गठित समिति द्वारा सत्यापनोपरान्त कार्यमुक्त किये जानें के निर्देश दिये गये हैं तत्क्रम में सत्यापन समिति द्वारा निम्नांकित अध्यापक/अध्यापिकाएं कार्यमुक्ति हेतु अर्ह पाये गये जिनका विवरण निम्नवत है-