एकाउंटेंट की सेवा समाप्ति के शासनादेश पर रोक बढ़ी

एकाउंटेंट की सेवा समाप्ति के शासनादेश पर रोक बढ़ी

प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 10 साल से संविदा पर कार्यरत एकाउंटेंट की सेवा समाप्ति के शासनादेश व सर्कुलर पर लगी रोक 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। साथ ही इस मामले में दा़खलि याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।