शिक्षक ऐसा पढ़ाएं कि बच्चे खेल-खेल में ही सीख जाएं

शिक्षक ऐसा पढ़ाएं कि बच्चे खेल-खेल में ही सीख जाएं

लखनऊ, पढ़ाई के दौरान कक्षाओं में नीरस माहौल से बचने के लिए शिक्षक रोचक शिक्षण सामग्री इस्तेमाल करें।

शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री बनाते समय व्यवहारिक चीजें और संसाधनों का प्रयोग करें। रोज मर्रा में उपयोगी और आसपास मौजूद चीजों के उदाहरण देकर बच्चों को समझाएं, जिससे बच्चे जल्दी समझ सकें। यह बातें शनिवार को गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक राजकुमार यादव ने कहीं।

समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की ओर से आयोजित कार्यशाला में समग्र प्रगति कार्ड निर्माण एवं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और बेहतर तरीके से पढ़ाने के बारे में प्रधानाचार्यों को बताया गया। बच्चों को परखने के लिए मॉडल समग्र प्रगति कार्ड बनाना चाहिए। विष्णुकान्त पाण्डेय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत समग्र प्रगति कार्ड की उपयोगिता और बढ़ गई है।