शिक्षकों के ट्रांसफर बैचवार किये जाएं साथ ही यदि यह व्यवस्थाएं लागू हो जाए तो और भी अच्छा रहेगा।

शिक्षकों के ट्रांसफर बैचवार किये जाएं साथ ही यदि यह व्यवस्थाएं लागू हो जाए तो और भी अच्छा रहेगा।

सम्मानित साथियों बहुत से साथियों के फ़ोन कॉल्स आ रहे है जो इस स्थानांतरण प्रक्रिया में अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है । वास्तव में इस ट्रान्सफर पॉलिसी को देखकर साफ - साफ दिखाई देता है कि यह प्रक्रिया केवल कुछ लोगों के ही ट्रान्सफर हो पाए।

सम्मानित साथियों इस अंतरजनपदीय स्थानांतरण में 8-10 वर्षों से एक ही जनपद में कार्यरत बिना भारांक वाले साथियों / पुरुष साथियों के साथ घोर अन्याय हुआ और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि ये अन्याय आने वाले स्थानांतरण में न हो।

शिक्षकों का मानना है कि अब जो भी ट्रांसफर हों उसमें नियम भी लागू होने चाहिए

1- अगली बार या तो seniority based ट्रांसफर हों!!

2- या फिर सभी सामान्य शिक्षकों को प्रतिवर्ष का 5 अंक का भारांक दिया जाये!!

3- spouse,महिलाओं, दिव्यांगों, असाध्य रोगियों व एकल माता/पिता को केवल और केवल एक भारांक दिया जाये, जो भी अधिकतम हो, एक से अधिक भारांक कदापि न दिये जायें!!!

4- शिक्षक ट्रांसफर प्रक्रिया में बैच वार व्यवस्था भी की जाए लागू।