निरीक्षण में दो शिक्षक सहित छह अनुपस्थित, कटा वेतन और मानदेय

 

निरीक्षण में दो शिक्षक सहित छह अनुपस्थित, कटा वेतन और मानदेय


ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालय खुलने के बाद पठन-पाठन अभी तक सुचारू नहीं हो सका है। बच्चों संग शिक्षकों की उपस्थिति भी बेहतर नहीं हो सकी। बुधवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें दो सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र और दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटा गया।

पहले दिन की अपेक्षा दूसरे और तीसरे दिन बच्चों की उपस्थिति में सुधार हुआ, हालांकि अब भी बेहतर उपस्थिति नहीं हो सकी है। बुधवार - बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मई हरदोपट्टी, वीरमपुर, भिड़िउरा, गहरपुर का निरीक्षण किया।

जिसमें न सहायक अध्यापिका प्रिया सिंह, अल्पना द्विवेदी, शिक्षामित्र नीतू सिंह, ममता र दूबे, अनुदेशक रविंद्र कुमार मौर्य, पूनम बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। जिसको लेकर बीएसए ने नाराजगी जताई।