कम्पोजिट स्कूल परशुरामरामपुर ब्लॉक-भदपुरा जनपद बरेली, के संकुल प्रभारी श्री मनीष कुमार ने कक्षा 8 उत्तीर्ण मेधावी छात्रा 'शिफा अंजुम ' की 9-12 कक्षा तक की पढ़ाई का दायित्व लिया।
श्री मनीष जी के अनुसार हड़बड़ाहट के कारण बच्ची का नाम 'आय आधारित परीक्षा' में नहीं आ पाया था। मेरा ये प्रयास उसको कुछ सांत्वना देगा।