यूपी के इस जिले में 17 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान, जानें वजह

यूपी के इस जिले में 17 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान, जानें वजह

 सावन का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में कांवड़ियों का निकलना भी जारी है। सोमवार को विशेषतौर पर कांवड़ियों की तादाद ज्यादा होती है, इस वजह से रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बरेली में सावन के दूसरे सोमवार 17 जुलाई और तीसरे सोमवार 24 जुलाई को भी कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते डीएम ने शहर के सभी शिक्षण संस्थानों व दिल्ली रोड, बदायूं रोड के 5 किलोमीटर की परिधि में संचालित सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, टेक्निकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

स्कूल-कॉलेजों में शासकीय कार्यों के लिए समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा। यदि किसी संस्थान में कोई बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग की परीक्षा होती है तो वह यथावत कराई जाएगी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। पिछले सोमवार को भी स्कूल बंद करने का आदेश था। हालांकि रविवार की देर रात आदेश जारी होने से अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन को दिक्कत हुई थी।