सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

 

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित करेगा। बोर्ड ने परीक्षा की शुरुआत व अंतिम तिथि की घोषणा की है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से स्कूलों को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षाएं 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। परीक्षा तिथियों का विस्तृत शेड्यूल दिसंबर में जारी होने की संभावना है।


सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और करीब 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। 10 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होंगी। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षा की इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें। बोर्ड ने काफी पहले ही परीक्षाओं की संभावित तिथियों को जारी कर दिया है, जिससे कि वह इनके मुताबिक अपनी तैयारी के लिए रणनीति बना सकें। मालूम हो कि इन परीक्षाओं से पहले जनवरी की शुरुआत से फरवरी के मध्य तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी।


ऐसे में छात्रों को पहले से परीक्षा तिथियों का पता होने से प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाओं पर पर्याप्त ध्यान दे सकेंगे।