11 मदरसों ने मान्यता रद करने को कहा
बहराइच : नेपाल सीमा से सटे 11 मदरसों का बंद होना लगभग तय हो है। मदरसा संचालकों ने अल्पसंख्यक विभाग को मदरसे बंद करने व मान्यता निरस्त करने का पत्र सौंप दिया है। पत्र मिलने के बाद महकमे ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब अंतिम निर्णय मदरसा बोर्ड को लेना है।
जिले में मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की ओर से मान्यता लिए जाने के बाद 300 से अधिक मदरसों का संचालन किया जा रहा था। इनमें विभिन्न व्यवस्थाओं और छात्र संख्या को आनलाइन किए जाने के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल की व्यवस्था लागू की गई थी। आठ बार पत्र जारी करने के बाद भी 17 मदरसों ने छात्र संख्या नहीं दर्ज की थी। इसे लेकर अंतिम चेतावनी जारी की गई थी। 23 जुलाई तक मदरसों की सूचना मांगी गई थी।