BSA के एक आदेश ने शिक्षकों की बढ़ाई परेशानी, सोशल मीडिया से डिलीट कर रहे है अपनी तस्वीर, ये है पूरा मामला
वाराणसी: स्कूलों में इन दिनों ग्रीष्मकालीन छुट्टियां चल रही है, ऐसे में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान बेसिक शिक्षक अपने परिवार के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए निकले हैं।वही परिवार के साथ घूमने गए शिक्षकों की जांच अब वाराणसी के बीएसए ने शुरू करवा दी है। बीएससी के द्वारा आदेश दिया गया है, कि जो भी शिक्षक बिना सूचना दिए "समर टूर" पर निकले हैं, उन शिक्षकों की लिस्ट तैयार किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए आदेश के बाद ग्रीष्मकालीन छुट्टी मनाने गए शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है।
सोशल मीडिया एकाउंट से फोटो हटाने में जुटे शिक्षक
वाराणसी जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक की ओर से जारी आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी से बाहर जाने वाले शिक्षक सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरों को हटाने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार ज्यादातर शिक्षक जम्मू कश्मीर, मनाली, शिमला जैसे स्थानों पर अपने परिजनों के साथ छुट्टी मनाने के लिए निकले हैं।
आदेश जारी होने के बाद ज्यादातर शिक्षक अपने काम पर लौट रहे हैं, तो कुछ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जुगाड़ में जुटे हुए हैं। बेसिक शिक्षा कार्यालय में आदेश आने के बाद चर्चा यह भी है कि जिन शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्मी की छुट्टियों के फोटो को साझा किया था अब वह तेजी उसे डिलीट Delete कर रहे हैं।