विद्यालय खोलकर स्थानन्तिरित शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त करने/कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक वे०शि०प०/15053-375/2023-24 दिनांक 28.06.2023 एवं पत्रांक वे शिप/15376-698/2023-24 दिनांक 29.06.2023 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आपको निर्देशित किया 53 है आपके विकास खण्ड से सम्बन्धित जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं का अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हुआ है, को तत्काल कार्यमुक्त करने हेतु सम्बन्धित विद्यालय के प्र०अ०/इं०प्र०अ०/विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक को विद्यालय खोलकर स्थानन्तिरित शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त करने/कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाये!