सरकार दिव्यांगजन भत्ता बढ़ाने की कर रही तैयारी

सरकार दिव्यांगजन भत्ता बढ़ाने की कर रही तैयारी

लखनऊ:- प्रदेश सरकार की दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य में 1500 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के पश्चात् सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

यह बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक में कहीं।

 उन्होंने कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रों का समस्त जनपदों में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराया जायेगा।