अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त सत्यापन की कार्यवाही हेतु समय सीमा पुनः 21 जून तक बढ़ाई गई
जनपद स्तर पर ऑनलाइन आवेदन सत्यापन की कार्यवाही प्रक्रिया के अन्तर्गत *वेबसाइट पर अत्यधिक लोड होने के कारण* वेबसाइट धीमी गति से संचालित होने, भारांक का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु *प्रस्तुत साक्ष्य व अभिलेख के परीक्षण में समय लगने के कारण* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि में *समयवृद्धि किये जाने का अनुरोध* किया जा रहा है।_
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे अनुरोध के क्रम में सत्यापन की कार्यवाही हेतु दिनांक 21.06.2023 तक समयवृद्धि की जाती है।