सरकारी विद्यालयों में छुट्टी बढ़ने की उड़ी अफवाह

सरकारी विद्यालयों में छुट्टी बढ़ने की उड़ी अफवाह

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की तिथि बढ़ाये जाने की झूठी सूचना सोमवार को व्हाट्सएप पर वायरल हो गई। 

विद्यालयों मैं अभी 26 जून तक अवकाश चल रहा है। लेकिन व्हाट्सएप पर वायरल सूचना मैं दावा किया गया कि विद्यालयों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है।

 इसका कारण भीषण गर्मी बताया गया है। लेकिन देर शाम सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने ऐसे किसी भी निर्णय से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कोई आदेश नहीं जारी किया गया है।