मेधावियों को किया गया सम्मानित डीएम बोले- लक्ष्य तय करके करें पढ़ाई

मेधावियों को किया गया सम्मानित डीएम बोले- लक्ष्य तय करके करें पढ़ाई 

एटा, बुधवार को मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2023 के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के प्रदेश स्तर पर 06-10 तक स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 03, इण्टर के 04 विद्यार्थियों को एक लाख रूपये का सांकेतिक चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल दिया गया। जिला स्तर पर प्रथम हाईस्कूल के 10, इण्टर के 06 विद्यार्थियों को एक इक्कीस हजार रूपये का सांकेतिक चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित करते हुए सभी 23 मेधावी विद्यार्थियों के आगामी भविष्य उज्ज्वल कामना की गई।

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को न्यूजपेपर अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे कि वर्तमान में होने वाले घटनाक्रम सहित अन्य जानकारी विस्तार से हासिल हो सके। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि सभी विद्यार्थी बड़े सपने देखें और सपने के अनुसार कड़ी मेहनत करें। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से किया गया। डीआईओएस मिथलेश कुमार, एडीआईओएस मनोज सक्सेना, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट विद्यालयों के प्रबंधकगण, मेधावी छात्र, छात्राएं, अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।