अभ्युदय कोचिंग के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे

अभ्युदय कोचिंग के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे

प्रयागराज, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगी सरकारी सेवाओं में जाएं, इसलिए अब बेहतरीन फैकल्टी रखने पर जोर है। हर विषय के विशेषज्ञ रखने की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 विषयों के विशेषज्ञों के सभी दस्तावेज मंगाए गए हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी तीन से 12 जून के बीच आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्रत्त्, भारतीय राजव्यवस्था, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सीसैट, करंट अफेयर्स, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय के विशेषज्ञों को बुलाया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच विकास भवन कार्यालय में दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं। इन लोगों का साक्षात्कार एक उच्चस्तरीय कमेटी लेगी।