दुखद : आंधी के दौरान संगम में समा गए पांच छात्र

दुखद : आंधी के दौरान संगम में समा गए पांच छात्र

प्रयागराज, संगम नोज पर स्नान कर रहे एक दर्जन प्रतियोगी छात्र रविवार शाम तेज आंधी के दौरान गंगा में बहने लगे। तेज हवा के झोंके से जल पुलिस की जेटी भी बह गई। सात छात्रों को जल पुलिस व गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन पांच युवा गंगा की लहरों में गायब हो गए। गंगा में समाए छात्रों की तलाश में जल पुलिस के गोताखोर लगा दिए गए। पुलिस कमिश्नर भी देर रात मौके पर डटे रहे।

पुलिस ने बताया कि संगम नोज पर रविवार शाम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। इस बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक दर्जन से अधिक छात्र अलग-अलग समूह में स्नान करने पहुंचे। इनमें सतना का सुमित, बिहार का विशाल वर्मा, सुल्तानपुर के अभिषेक अग्रवाल और उत्कर्ष तथा मऊ का महेश्वर शामिल था। ये सभी छात्र शहर में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। एक दर्जन से अधिक छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शाम को अचानक आंधी आई और चारों तरफ अंधेरा छा गया। इस बीच तेज हवा के झोंकों से गंगा की लहरों लगाई गई जल पुलिस की जेटी बह गई। वहां पर स्नान कर रहे दर्जनभर छात्र तेज बहाव की चपेट में आ गए। इनके सात साथी भी गंगा के बहाव में फंस गए लेकिन वहां मौजूद जल पुलिस के गोताखोरों ने प्रतियोगी छात्र अभय समेत अन्य को सुरक्षित बचा लिया लेकिन सुमित, विशाल, अभिषेक, उत्कर्ष और महेश्वर का पता नहीं चला।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव के लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया है। इस हादसे के बाद वहां छात्रों का जमावड़ा लग गया। साथी के डूबने से छात्र रोते बिलखते रहे। पुलिस ने फोन से डूबने वाले छात्रों के परिजनों को सूचना दी। पांचों परिवार में मातम छा गया।

सुमित विश्वकर्मा (17)

अभिषेक अग्रहरि (20)

महेश्वर वर्मा (23)

उत्कर्ष गौतम (21)

विशाल वर्मा (17)