रहे सावधान एैसा आप के साथ भी हो सकता है : शिक्षामित्र के साथ बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर हड़पे 16 हजार, इस तरह बनाया विडियो
सहजनवा नगर पंचायत के रहने वाले एक शिक्षामित्र के मोबाइल पर अनजान लड़की ने वीडियो कॉल करके पहले तो गंदी-गंदी बाते की फिर जब शिक्षामित्र ने फोन काट दिया।
लड़की ने दोबारा फोन करके शिक्षामित्र से कहा कि उसने कम्प्यूटर से उसका और अपना अश्लील वीडियो बना लिया है और उसे यूट्यूब पर लोड कर देगी। शिक्षामित्र ने उसकी बात को नजर अंदाज कर उसका नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
कुछ दिन बाद एक व्यक्ति जो कि अपने आपको दिल्ली पुलिस का क्राइम ब्रांच अधिकारी बता रहा था उसने फोन किया और कहा कि तुम्हारा और लड़की का न्यूड वीडियो यूट्यूब पर लोड किया गया है। इसे मिटाने के लिये उसने एक यूट्यूबर का नम्बर भी दिया।
जब शिक्षामित्र ने यूट्यूबर से बात की तो उसने कहा कि वीडियो डिलीट करने के बदले में 16 हजार लगेंगे। शिक्षामित्र ने लोकलाज के डर से यूट्यूबर को फोन पे से पैसे भेज दिए। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उसके बाद भी फर्जी यूट्यूबर और क्राइम ब्रांच का अधिकारी शिक्षामित्र को फोन करके परेशान कर रहे हैं। शिक्षामित्र ने एडीजी जोन को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।
शनिवार को एडीजी जोन के निर्देश पर सहजनवा पुलिस ने फर्जी यूट्यूबर, क्राइम ब्रांच के अधिकारी, अज्ञात लड़की सहित चार पर धारा 420, 406, 384, 506, के तहत केस दर्ज किया है।