प्रधानाचार्य के गुणों पर निर्भर है स्कूल की सफलता →
प्रयागराज। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में आयोजित तीन दिनी प्रांतीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक का समापन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि विद्यालय की सफलता बहुत कुछ प्रधानाचार्य की दक्षता, कल्पनाशक्ति और गुणों पर निर्भर करती है।