आगरा की अविशी सिंह आईसीएसई में टॉपर

आगरा की अविशी सिंह आईसीएसई में टॉपर

आगरा/नई दिल्ली, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 98.94 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 और 96.93 प्रतिशत ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है।

आगरा में सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की छात्रा अविशी सिंह आईसीएसई के कुल नौ नेशनल टॉपरों में शामिल हैं। वह यूपी टॉपर हैं। चिकित्सक दंपति डॉ. डिजेंद्र सिंह और डॉ. रश्मि कपूर सिंह की बेटी अविशी ने 99.8 अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की है।

लखनऊ के मो. अरयान आईएससी में देश के शीर्ष पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में शामिल हुए। उनके अलावा रिया अग्रवाल, इप्शिता भट्टाचार्य, तारिक, शुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता शामिल हैं। इन पांचों को 399 अंक मिले। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं व 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों, उनके परिजनों व गुरुओं को बधाई दी। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा, आप नए उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य हैं। कक्षा 10 में 9 छात्रों ने 99.80 अंकों के साथ शीर्ष रैंक साझा की। वहीं, 12वीं कक्षा में पांच छात्रों ने 99.75 प्रतिशत के साथ पहली रैंक साझा की। वहीं कानपुर की आहाना अरोड़ा ने आईएससी में 99.5 फीसदी अंक प्राप्त कर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Tags