आज खुलेंगे स्कूल और एमडीएम का भी लुत्फ उठाएंगे बच्चे

आज खुलेंगे स्कूल और एमडीएम का भी लुत्फ उठाएंगे बच्चे

गौरीगंज : वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त होने पर भी केंद्र सरकार किसी बच्चे को इस बीमारी से ग्रसित न होने का संकल्प लिए हुए है। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके एवं घर-घर पोलियो ड्राप पिलाने के बाद बूथों पर तरह-तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। 

इन सुविधाओं में नया आयाम जोड़ते हुए अब हर विद्यालय जहां पर एमडीएम योजना संचालित होती है बच्चों के लिए भोजन बनवाया जाएगा। यह पोलियो ड्राप पिलाने वाला कार्यक्रम 28 मई को होगा। यह व्यवस्था उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने रसोइयों के सहयोग से करवानी है।