निकाय चुनाव के बाद बढ़ेगी गतिविधि, दिए सख्त निर्देश-
20 बच्चों से कम नामांकन होने पर होगी विभागीय कार्यवाही
शिक्षा सत्र 2022 2023 में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या दो लाख 70 हजार 624 रही। इस बार कक्षा एक से छह तक के स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन के लिए शासन ने सख्त कदम उठाया है। निकाय चुनाव में अभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके बाद उन्हें नामांकन के लिए लगना होगा। पिछले बार जिस स्कूल में जितना नामांकन हुआ था, उससे कम नामांकन पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश को लेकर शिक्षकों में भी ऊहापोह की स्थिति है।
विभाग ने 20 मई तक नामांकन के लिए समय निर्धारित किया है। उम्मीद है कि इस बार जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तीन लाख से अधिक बच्चों का नामांकन किया जाएगा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। आंगनबाड़ी व आशा भी कर रहीं बच्चों को चिह्नित: परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर भी बच्चों को चिह्नित कर आशा वर्कर भी बच्चों को चिह्नित कर रही हैं। इतना ही नहीं, कक्षा आठ उत्तीर्ण कर कक्षा नौ में प्रवेश न लेने वाले बच्चों को भी चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उनका भी प्रवेश कराया जा सके। इस तरह ड्राप आउट बच्चों को चिह्नित कर उनका प्रवेश कराया जा रहा है।