दैनिक व संविदा कर्मियों को नियमित करे सरकार

दैनिक व संविदा कर्मियों को नियमित करे सरकार

लखनऊ। दैनिक व संविदा कर्मचारियों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शनकारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने व 1900 पे ग्रेड देने की भी मांग उठाई। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने कहा कि सरकार का रवैया कर्मचारियों के हित में नहीं है।

महासंघ के प्रदेश संरक्षक एसपी सिंह ने कहा कि सरकार ने 13 सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कर्मचारियों ने राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन भी भेजा है। प्रदर्शन में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, त्रिवेणी प्रसाद, अशोक सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।