संचार साथी पोर्टल लॉन्च, मिलेगी ‘डिजिटल’ सुरक्षा, अब गुम मोबाइल ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे

संचार साथी पोर्टल लॉन्च, मिलेगी ‘डिजिटल’ सुरक्षा, अब गुम मोबाइल ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे

■ एनबीटी, लखनऊ/नई दिल्ली : गुम हुए फोन के बारे में अब ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ल्ड टेलिकॉम डे से एक दिन पहले मंगलवार को ‘संचार साथी’ पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) लॉन्च किया । इसकी मदद से आप अब आसानी से न सिर्फ अपने खोए मोबाइल को ट्रेसकर ब्लॉक करवा सकते हैं बल्कि अपने नाम पर चल रहे अवैध संचार कनेक्शनों को भी बंद करवा सकते हैं। पोर्टल की लॉन्चिंग के दौरान लखनऊ समेत देशभर से दूरसंचार के अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का हिस्सा बने। अश्वनी वैष्णव ने बताया कि पोर्टल की मदद से धोखाधड़ी पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी।

धोखाधड़ी के मामलों की पहचान करने में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कार्यान्वयन पोर्टल का एक अन्य अहम पहलू है । AI-संचालित टूल का उपयोग करते हुए सिस्टम ने 87 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों का विश्लेषण किया है। 40 लाख संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान की है। 36 लाख मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है। वहीं, इसके जरिए एक ऐसा मामला पकड़ में आया, जिसमें एक ही फोटो लगाकर 6,800 कनेक्शन लिए गए थे।

मोबाइल खोने पर क्या करना होगा?

■ पोर्टल पर जाने के बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस का ऑप्शन आएगा।

■ ऑप्शन खोलने के बाद मोबाइल को ब्लॉक करने का ऑप्शन होगा।

■ ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर, IMEI नंबर और इनवॉइस की कॉपी डालनी होगी। खोने की तारीख, जगह और पुलिस कंप्लेंट भी डालनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा।

■ मोबाइल मिलने के बाद आपको संबंधित थाने में बुलाया जाएगा। जहां पर मोबाइल अनब्लॉक कर वापस दे दिया जाएगा।

कैसे जानेंगे, आपके नाम पर कितने नंबर ऐक्टिव???

• सिटिजन सेंट्रिक सर्विस ऑप्शन में ही नो योर मोबाइल कनेक्शन पर क्लिक करना होगा।

■ यहां मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा। इसके बाद आपके नाम पर जितने भी नंबर चल रहे होंगे, उसकी सूची आ जाएगी।