शिक्षकों को सौगात : गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूम सकेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी की 82 करोड़ की राशि

शिक्षकों को सौगात : गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूम सकेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी की 82 करोड़ की राशि

गर्मियों की छुट्टियों में हरियाणा के शिक्षक अपने परिवार के साथ सैर सपाटा कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2020 से 2023 के अंतर्गत शिक्षकों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के लिए 82 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सबसे अधिक हिसार और सबसे कम मेवात जिले को राशि मिली है। इसके अलावा, गैर शैक्षणिक स्टाफ लिपिक और चौकीदारों के लिए प्रत्येक जिले के लिए 5-5 लाख रुपये दिए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शिक्षक को चार साल बाद घूमने-फिरने के लिए अतिरिक्त राशि जारी की जाती है। विभाग की ओर से जारी बजट के साथ-साथ हिदायतें भी दी गई हैं कि एलटीसी बजट को इसी वर्ष के अंत तक खर्च करना जरूरी है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही फील्ड कर्मियों के लिए अलग से एलटीसी का बजट जारी किया गया है। गौरतलब है कि एक जून से प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां होनी हैं। इसके बाद जिला स्तर पर डीईओ के माध्यम से यह राशि दी जानी है। उधर, शिक्षकों ने अभी से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है।