कक्षा एक से तीन के 35 प्रतिशत विद्यार्थी निपुण

कक्षा एक से तीन के 35 प्रतिशत विद्यार्थी निपुण

एटा:- निपुण भारत अभियान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से तीन के छात्र-छात्राओं को भाषा, गणित में दक्ष करने का अभियान चलाया जा रहा है। तहत अभी तक जनपद के सभी स्कूलों में 35 प्रतिशत छात्र-छात्राएं निपुण हो गए हैं।

सामुदायिक गतिविधियां जिला समन्वयक डा. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में निपुण भारत अभियान परिषदीय स्कूलों में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 1129 प्राथमिक विद्यालय, 362 कंपोजिट विद्यालय के कक्षा एक से तीन तक के 50 हजार छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने का लक्ष्य शासन से दिया गया है। इसमें से अब तक सभी विद्यालयों में 35 प्रतिशत एक से तीन तक छात्र-छात्राएं निपुण हो गए हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। जिला समन्वयक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023 तक शासन से दिए गए लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षण लेने वाले नोडल संकुशल शिक्षकों को अभियान के तहत दक्षता हासिल कराई जानी है। इसके तहत प्रशिक्षण में बताए गए लक्ष्यों को क्लास में पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जनपद के 335 नोडल संकुल शिक्षक लगे हुए हैं।

डायट प्रशिक्षक 20 तक देंगे समीक्षा रिपोर्ट

जिला समन्वयक सामुदायिक गतिविधियां ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे निपुण अभियान की समीक्षा डायट प्रशिक्षकों के माध्यम से कराई जा रही है।