सीएचएसएल 2022 में 4522 पदों पर भर्ती होगी
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 की रिक्तियों का ब्योरा जारी कर दिया है। इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में 4522 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग की 1950, अनुसूचित जाति 656, अनुसूचित जनजाति 301, ओबीसी 1098 जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग की 517 सीटें हैं। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में लोअर डिविजन क्लर्क /जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 1880 पद हैं। इनमें अनारक्षित 764, एससी 276, एसटी 132, ओबीसी 506 व ईडब्ल्यूएस की 202 सीटें हैं।