नए शिक्षा आयोग का नया ड्राफ्ट 12 सदस्यीय समिति बनाएगी
प्रयागराज:- उच्च शिक्षा विभाग से लेकर माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक, व्यावसायिक शिक्षा विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विभाग में शिक्षकों एवं प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों के चयन के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के अधिनियम-2019 में संशोधन का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे ने 12 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए नए आयोग का नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष चार जून व 17 दिसंबर 2020 को हुई बैठक और तीन जनवरी, 15 मार्च व चार अप्रैल 2023 को हुई प्रस्तुतिकरण बैठक में मिले निर्देशों के अनुसार अधिनियम में संशोधनों और नए प्रावधानों सहित नए आयोग के विधेयक का नया ड्राफ्ट हिन्दी व अंग्रेजी में तैयार किया जाएगा।