UP Weather Update : यूपी में अगले 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
Weather Update:- यूपी में अगले 5 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आशा है। तेज हवाओं के बीच कई जिलों में आंधी चलने की आसार है। आज सुबह मथुरा में मामूली बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटे में 0.5 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट किया है। 40.7 °C के साथ 10 दिनों में 8वीं बार प्रयागराज सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, 18.6 °C के साथ मेरठ शहर ठंडा शहर रहा।
लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा सहित 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में येलो बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।
अगले 5 दिन गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘अगले पांच दिनों के दौरान हिंदुस्तान के ज्यादातर हिस्सों में लू की कोई स्थिति नहीं है। पश्चिमी जिलों में रविवार को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है। प्रदेश के कुछ जिलों में पूरे दिन बादल छाए रहने की आसार है. कई जगहों पर मामूली बारिश भी हो सकती है। हालांकि बीते दो दिनों से कई जगहों पर हुई मामूली बारिश के कारण गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग मुताबिक, शनिवार सबसे अधिक 40.7 °C तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया। जिसके बाद वाराणसी और लखीमपुर खीरी में 40 °C रिकॉर्ड हुआ. वहीं लखनऊ और आगरा में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और 37.9 °C रहा. जबकि सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 38 °C दर्ज किया गया। मथुरा में रविवार सुबह तापमान 23 °C रिकॉर्ड किया गया।