UP Corona Guideline: फिर बढ़ रहा है कोरोना, यूपी में स्कूलों और कॉलेजों के लिए गाइडलाइन जारी

UP Corona Guideline: फिर बढ़ रहा है कोरोना, यूपी में स्कूलों और कॉलेजों के लिए गाइडलाइन जारी

देशभर से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने की खबरे आ रही हैं, उत्तर प्रदेश सरकार सावधनी बरतने को लेकर एक्शन में आ गई है. सरकारी की ओर सार्वजिन स्थानों के लिए गाइलाइन्स जारी कर दी गई हैं. स्कूलों, कॉलेजों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं।

 स्कूलों, कॉलेजों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी प्रवेश नहीं देने का निर्देश है. मेन दरवाजों पर थर्मल स्कैनिंग, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग जैसी जगहों को लगातार सैनिटाइज करने का आदेश है. कई राज्यों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.स्कूलों, कॉलेजों में बच्चों, छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. विद्यार्थियों को क्लास में दूरी बनाए रखते हुए बैठाया जाएगा। 

कैंपस में हाथ धोने के साबुन और पानी, हैंड सैनिटाइजर का इंतजाम करने के निर्देश हैंप्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्कूलों में झूले या ऐसी कोई भी चीज़ों को लगातार सैनिटाइज करना है.स्टूडेंट्स को खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर स्कूल, कॉलेज नहीं जाने का आदेश है. निर्देश है कि स्टूडेंट्स उपचार केल मौजूदा स्थानों पर ले जाएं. सर्दी, बुखार के लक्षण होने पर लोगों को घर में क्वारंटीन रहें।